मधेपुरा/ समता सेक्युलर मोर्चा के प्रधान कार्यालय में स्थापना दिवस दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न इलाकों से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र सभा अध्यक्ष मिलन कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक ई. प्रभाष ने कहा कि एक वर्ष पूर्व हमने इसका गठन अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के राय से किया था और बीते साल से कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर काफी संख्या में लोगों को जोड़ने का काम किया। आज समाज में जिस प्रकार वैचारिक शून्यता होती जा रही है उसमें अगर हम विचार की राजनीति करना चाहते हैं तो अनेक प्रकार की बाधाएं हैं लेकिन उससे मुकाबला करने का हम प्रयास कर रहे हैं। बदलते राजनीतिक हालात में जहाँ झूठ- फरेब, चाटूकारिता की राजनीति चारों ओर हावी हो गई है उस परिस्थिति में राजनीति करना कठिन हो गया है लेकिन फिर भी हम अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
कहा कमजोर होती विचारधारा की राजनीति को मजबूत करने का हमारा प्रयास है और उम्मीद है आनेवाले समय में हम अपने लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल करेंगे। जिस प्रकार आज समाज जात- धर्म, मजहब में बंटते जा रहा है वह चिंता का विषय है और हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर तबके को जोड़कर राजनीति को एक नया आयाम दें।
मौके पर प्रो. अरबिंद लाल दास, श्री दिनेश्वर लाल दास ,प्रकाश झा, बिजेंद्र पासवान, बलदेव रजक, सुखदेव राम, नागेश्वर मुखिया, जुबेर आलम, चंदन स्वर्णकार, जयप्रकाश यादव, जयकुमार यादव,अरुण यादव, महानन्द यादव, घनश्याम यादव, विजय यादव गौतम,मिथिलेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।















