सहरसा/ जिले के बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा के समीप बिजली करेंट लगने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार ने कोहराम मच गया।वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।घटना बसनहीँ थानां क्षेत्र के अतलखा गांव के समीप की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान जयकृष्ण यादव के पुत्र मंटू कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप में हुई है।जो जमहरा गांव चंडी स्थान सोनवर्षा राज थान क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।मृतक युवक गेहूं पटवन को लेकर खेत गया था।उसी दौरान बिजली करेंट लगने से हादसा का शिकार हो गया।और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।