• Others
  • सहरसा : खजुराहा में नाबालिक किशोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत

    सोनवर्षा राज,सहरसा/खजुराहा गांव में एक नाबालिक किशोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 06 में घरेलू बिजली ठीक कर रहे अमरुद के पेड़ का डाली काटने के दौरान विधुत प्रभावित तार की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सोनवर्षा राज,सहरसा/खजुराहा गांव में एक नाबालिक किशोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 06 में घरेलू बिजली ठीक कर रहे अमरुद के पेड़ का डाली काटने के दौरान विधुत प्रभावित तार की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। खजुराहा पंचायत के वार्ड नं 06 निवासी ललन यादव का 16 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार घर के अंदर बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान बिधुत प्रभावित तार के चपेट में आ गया।
    सुधांशु को करंट लगता देख घर के अन्य सदस्यों ने घर में लगे विद्युत चेंजर को गिरा आपूर्ति बंद कर दिया। लेकिन तब तक करंट की चपेट में आने से युबक पूरी तरह से झुलस चुका था। जिसे स्वजनों द्वारा आनन फानन में ईलाज हेतु पीएचसी ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां चुन्नी देवी एवं छोटा भाई मोहित कुमार का रो – रो कर बुरा हाल था। पीएचसी सोनवर्षा में रिस्तेदारो एवं गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।

    इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही उपप्रमुख प्रतिनिधि सह राजद नेता चंदन यादव पीएचसी सोनवर्षा पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।इस दौरान मां चुन्नी देवी के क्रंदन से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। हौ दीनानाथ हे छठी मईया हमरा से कोन गलती भेला हो दीनानाथ बाबा । आब हम कोना जीबे हौ समाज हमर बेटा कहां गेलेय हौ।

    घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज पुलिस पीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेजा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।