मधेपुरा/समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने एक बार फिर एक अनजान महिला के लिए 14 वीं बार रक्तदान कर उनकी जान बचा ली।फाउंडेशन विगत पांच वर्षों से रक्त दान सह जागरुकता अभियान चला रहा है।खास बात यह है कि इतने अल्प समय में मुख्य प्रबंधक के कुशल प्रबंधन में ही फाउंडेशन लगभग 1500 यूनिट रक्त जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया।
मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती डिलेवरी पेशेंट जूही देवी धबोली वार्ड नंबर 5 जिला सहरसा निवासी की तकलीफ सुनकर अपने समस्त कार्यों को विराम लगाते हुए बृहस्पतिवार को रात्रि 10:00 बजे सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर एक यूनिट O+ve रक्त दान किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा सागर की उम्र भले ही कम है लेकिन जिस उत्साह से जरुरतमंदों की सेवा के लिए लगातार लगे हैं यह सचमुच में प्रशंसनीय है और महान है।
इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार ने कहा फाउंडेशन में फरिश्तों की कमी नहीं है फाउंडेशन हमेशा जरुरतमंदों की मदद करती रही है जिस तरह सागर सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर हैं, यह समाज के लिए अनुकरणीय है। यह रक्तदान फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल और स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार के निगरानी में हुआ।