प्रमाण पत्र बनाने में आरटीपीएस कर्मी मांगते हैं रुपया
👉 कर्मी के खिलाफ पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाई इंसाफ की गुहार
मधेपुरा ब्यूरो
जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरपीएस कर्मी रोशन कुमार पर आपत्तिजनक शब्द एवं रिश्वत मांगने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है बता दें कि आवेदन देने वाले पीड़ित गोपाल शर्मा ने बताया हैं कि शनिवार दोपहर 3:00 वह अपने जाति, निवास आय की ऑनलाइन स्थिति देखने के आरटीपीएस केंद्र पुरैनी पहुंचा था जब उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर अपने निवास की स्थिति जांच करवाई तो उन्होंने पाया कि निवास प्रमाण पत्र अस्वीकृत हो गया है फिर उन्होंने अस्वीकृत होने का कारण पूछा तो आरटीपीएस कार्यालय पुरैनी में पदस्थापित कर्मी रौशन कुमार ने खुलेआम कहा कि ‘रुपया दिया था बिना रुपया का यहां कुछ नहीं होता है’। वहीं मौजूद राजीव रंजन गांधी को गाली गलौज करते हुए स्थानीय होने का धमकी देने लगा।
आपको बता दे की इससे पूर्व यह चौसा प्रखंड में पदस्थापित था वहां भी इनकी ऐसे ही हरकतें ग्रामीणों के साथ कई दफा देखने व सुनने को मिला।फिर ग्रामीण इनसे तंग आकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को उनकी सूचना दी। सूचना पाकर चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रौशन कुमार को ग्रामीणों से माफी मांगने को कहा माफी मांगने के बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे फिर उन्हें इसी आदतों के वजह कारण वहां से स्थानांतरण कर दिया गया।फिर एक दफा कुछ ऐसा ही मामला पुरैनी प्रखंड में देखने को मिला है।
आरपीएस कर्मी रोशन कुमार ने बताया कि मुझ पर लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत एवं निराधार है।जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र अन्य कर्मी बनाते हैं।फोटो पर हस्ताक्षर नही होने के कारण प्रमाण पत्र को रिजेक्ट किया गया है।उसे हस्ताक्षर युक्त फोटो के साथ पुनः आवेदन करने को कहा गया तो वे खुद बिदक गए।
पुरैनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।