गम्हरिया,मधेपुरा/ गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परिसर में शनिवार को राजद का भव्य जन चेतना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने की।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं मधेपुरा सदर विधायक प्रो. चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि लगातार तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से विधायक और मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने सदैव जनता के सुख-दुख में साझेदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि “दिन हो या रात, मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा रही है। किसी भी जरूरतमंद को इलाज के लिए पटना ले जाना हो, आवास और भोजन की व्यवस्था करनी हो या शिक्षा की दिशा में काम करना हो, मैं हर वक्त लोगों के साथ खड़ा रहा हूं।”

विज्ञापन
उन्होंने अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री रहते हुए लाखों शिक्षकों की बहाली कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। आपदा प्रबंधन मंत्री के रूप में आपदा पीड़ितों को चार लाख रुपये की सहायता दिलाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। वहीं, गम्हरिया सहित पूरे क्षेत्र में गली-गली सड़कों का जाल बिछाकर विकास को नई दिशा दी गई।
सभा से पहले विधायक प्रो. चन्द्रशेखर यादव का गम्हरिया बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले ने उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। कार्यक्रम स्थल पर उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर महिला सेल की जिला अध्यक्ष रागिनी देवी, कृत्यानंद रजक, शंभु क्रांति, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार यादव, रमेश सिंह, बैजनाथ भगत, रौशन सिंह, शंभू सुतिहार, ललित यादव, नंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.