मधेपुरा/ जिला पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं—प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य संबंधित योजनाओं—की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वीकृत एवं वितरित ऋणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर अधिकतम प्रगति रिपोर्ट सुनिश्चित करते हुए निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि अनिवार्य रूप से की जाए।
जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि उप विकास आयुक्त, मधेपुरा की अध्यक्षता में एक अलग समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें उक्त योजनाओं के लंबित मामलों की गहन समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
बैठक में संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।














