• Others
  • मद्य निषेध दिवस मना कर समाज निर्माण के लिए लिया संकल्प

    मो0 मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा प्रखंड मुख्यालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही अन्य सरकारी कार्यालयों में संविधान दिवस और मद्य निषेध दिवस मनाया गया। संविधान दिवस पर जहां संविधान के प्रस्ताव को पढ़ते हुए राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों ने सभ्य, सुसंस्कृत एवं स्वच्छ व सुंदर समाज निर्माण


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो0 मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    प्रखंड मुख्यालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही अन्य सरकारी कार्यालयों में संविधान दिवस और मद्य निषेध दिवस मनाया गया। संविधान दिवस पर जहां संविधान के प्रस्ताव को पढ़ते हुए राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों ने सभ्य, सुसंस्कृत एवं स्वच्छ व सुंदर समाज निर्माण का संकल्प लिया। दूसरी ओर मद्य निषेध दिवस पर नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण किया ।

    ब्लॉक परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक, अंचल ,आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा कर्मचारी ने संविधान दिवस पर देश के संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने और नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लेते हुए शपथ लिया । दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार की अध्यक्षता में सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम आशा कार्यकर्ता ने संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के प्रति संकल्प लेते हुए नशा मुक्ति के प्रति संकल्प को दोहराते हुए एक सभ्य समाज निर्माण करने का शपथ लिया।

    मौके पर ब्लॉक परिसर में प्रखंड बड़ा बाबू अमन कुमार , नाजीर शंकर झा, क्लर्क संजीव कुमार, जेई शंकर कुमार, अमरेश कुमार, निरंजन कुमार, अनिल कुमार, रोजी कुमारी ,सानू कुमार , पूनम कुमारी रत्नेश पंडित सुकृति कुमारी चंद्र भूषण कुमार,सीएचसी परिसर में डॉ प्रवीण कुमार , डॉ नवीन प्रसाद भारती, डॉ इम्तियाज आलम, डॉक्टर आशीष कुमार, डॉ देवाशीष बख्शी, बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, अजीत गुप्ता, एलटी देव कुमार देवता, जीएनएम श्वेता भारती, बंदना कुमारी, कंचन, चंदा, रूबी, रजनी कुमारी, मोहम्मद रहमान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together