मधेपुरा/ बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के द्वारा अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा के प्रयोग को लेकर कुलसचिव ने स्पष्टीकरण पूछा है। शुक्रवार को जारी पत्र में कुलसचिव ने कहा है कि 22 नवंबर को कुलपति के अपील एवं आग्रह को धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से समक्ष रखने के लिए वे विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों के साथ वार्ता के लिए धरना स्थल पर पहुंचे तो अखिलेश्वर नारायण के द्वारा अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। जो एक आदर्श नागरिक के व्यवहार से प्रतिकूल था। उनसे अपना स्पष्टीकरण कारण पृच्छा प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को समर्पित करने काे कहा गया है।
Comments are closed.