मधेपुरा/आज गुरुवार को कोशी के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक जगपति चौधरी चौसा पहुंच कर प्रखंड संसाधन केंद्र(BRC) एवं महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा का औचक निरीक्षण किया। इससे हड़कंप मच गया। औचक निरीक्षण के क्रम में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने छात्रों से भी पठन-पाठन की जानकारी ली। अपराह्न 3:45 बजे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक(RDDE) जगपति चौधरी द्वारा महादेव लाल मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाएं संचालित थी।RDDE ने कक्षाओं का अवलोकन किया तथा छात्रों और शिक्षकों से कई प्रश्न भी पूछे।विद्यालय की व्यवस्था से इतने संतुष्ट और खुश हुए कि उन्होंने मुक्तकंठ से प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं की खूब प्रशंसा की।
इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने कहा कि वरिष्ठतम अधिकारी से मिली प्रशंसा हमारी उपलब्धि है। इससे हमें और भी मनोयोग से काम करने की ऊर्जा मिली है।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा , RDDE कार्यालय के लिपिक ओम शंकर झा,पूर्व बीआरपी दयाशंकर शर्मा ,राजीव अग्रवाल, प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी , शिक्षक सत्यप्रकाश भारती ,यहिया सिद्दीकी,प्रणव कुमार,राजेश कुमार,भालचंद्र मंडल,मंजर इमाम,शमशाद नदाफ, शिक्षिका नुजहत परवीन,रीणा कुमारी ,शिक्षा सेवक लहटन ऋषिदेव,शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक मनोज कुमार,अभिभावकगण तथा छात्रगण उपस्थित रहे।