मधेपुरा/ बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रत्येक महाविद्यालय से पांच स्वयंसेवक (बालक) एवं पांच स्वयंसेविका (बालिका) ने भाग लिया।
जागरूकता दौड़ में जहां लड़कियों में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने प्रथम, हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज की मुस्कान खातून ने द्वितीय, वीमेंस कॉलेज, मधेपुरा की आशा कुमारी ने तृतीय, हरिहर साहा महाविद्यालय, उदाकिशुनगंज की ही ज्योति कुमारी ने चौथा एवं गुलशन कुमारी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के अमरेश कुमार ने प्रथम, यूभीके कॉलेज, कडामा के नीतीश कुमार ने द्वितीय, टी. पी. कॉलेज के दिलीप कुमार ने तृतीय, हरिहर साहा कॉलेज, उदाकिशुनगंज के सौरव एवं श्रवण ने क्रमशः चौथा एवं पांचवा स्थान प्राप्त किया।

विज्ञापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने आरआरसी को सक्रिय करने का निदेश दिया है। इस आलोक में लगातार युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को एड्स जैसी महामारियों तथा नशा आदि से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला नोडल पदाधिकारी सह एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी सरवर मेंहदी ने कहा कि हाल के दिनों में एनएसएस की गतिविधियां बढ़ी हैं। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक की भूमिका बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अरुण कुमार, नेशनल अकैडमी, मधेपुरा के निदेशक जयराज, राष्ट्रीय खिलाड़ी रणवीर राठौड़ ने निभाई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से विवेक कुमार विमल, गणेश कुमार, जीशान समीम, बी. एन. एम. भी. कॉलेज, मधेपुरा के डॉ. शंभू राय, डॉ. ब्रह्मानंद ठाकुर, शोएब आलम, डॉ. चंद्रदेव ठाकुर, प्रणब कुमार, अमरेंद्र झा आदि उपस्थित थे।