सुपौल/ राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय सुपौल में प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के साथ राजद के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से सुपौल सदर प्रखंड अध्यक्ष के लिए रंजीत कुमार रमन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । पूर्व मुखिया साह पूर्व जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार धूमल के राजद प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर कार्यकर्ता व समर्थकों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी है ।

विज्ञापन
जिला अध्यक्ष सहित राजद की सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि हम सबों को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि रंजीत कुमार रमन के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत और धारदार होगा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत किया जाएगा । वहीँ नवनिर्वाचित राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रमन ने पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि संगठन के द्वारा हमें जो जिम्मेदारी दी गई है हम अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जुड़कर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का हमेशा प्रयास करते रहेंगे ।
Comments are closed.