Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

रंगकर्मियों ने ‘युग पुरुष बी.पी. मंडल का अभिनंदन’ नामक नाटक का किया जीवंत मंचन

- Sponsored -

मधेपुरा/शुक्रवार संध्या जिला मुख्यालय के बीएन मंडल स्टेडियम में बीपी मंडल के 105 वी. राजकीय जयंती समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारो में शिवाली , आलोक कुमार और रोशन कुमार ने कई गीत,गजल और भजन की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान मशहुर गायक अल्ताफ रजा ने कई फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल जी के जीवन पर आधारित सृजन दर्पण के रंगकर्मियों ने डां.आलोक कुमार लिखित और रंगकर्मी बिकास कुमार निर्देशित ‘युग पुरुष बी.पी.मंडल का अभिनंदन’ नामक नाटक का संदेश मूलक मंचन किया।

प्रस्तुत लघु नाटक के माध्यम से कलाकारों ने द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रतिवेदन अध्यक्ष माननीय बीपी मंडल जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को समर्पित (31दिसम्बर 1980) करने के पश्चात गृह -क्षेत्र मधेपुरा आगमन पर आधारित बेहतरीन प्रस्तुति दी।आयोग के अध्यक्ष के रूप में किए गये ऐतिहासिक कार्यो के उपलक्ष्य में मधेपुरा नगरपालिका द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह पर केन्द्रित जीवंत प्रस्तुति ने मौजूद दर्शकों को भौव विभोर कर दिया।नाटक के मुख्य अभिनय में रंगकर्मी बिकास कुमार,नीरज कुमार,आर्यण राणा, शंध्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, निगम कुमारी, आकांक्षा प्रिया, रेशम कुमारी, साक्षी कुमारी और मौशम कुमारी ने किरदार निभाई।

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रस्तुति को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश ओम्,संरक्षक डां.भूपेंद्र ना. मधेपुरी,प्रो.रीता कुमारी,डां.सुरेश कुमार शशि,विजय कुमार चौरसिया,आरके राणा और साव्मी कुमार ने अहम भूमिका निभाया।

कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा और एसपी राजेश कुमार ने स्मृति चिन्ह से सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा,एनडीसी संजीव कुमार तिवारी, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.