मधेपुरा/ आगामी रामनवमी हेतु एक बैठक बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और विभिन्न कार्यक्रम पर आपसी सहमति बनी।

विज्ञापन
प्रमुख कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि
1) पुनः समीक्षा बैठक
2) सभी मंदिरों के संचालकों के साथ आपसी सहमति हेतु बैठक
3) सामाजिक संरक्षक कमेटी का गठन जिसके सदस्य
रामकृष्ण यादव, गणेश चंद्र जी उर्फ हैलो बाबू एवं अशोक यदूवंशी जी चयनित हुए
4) पुरे शहर में भगवा ध्वज लगाना
5) 2 डीजे
6) 2 बैंड बाजा
7) बग्घी एवं रथ
8) श्री राम झांकी
9) श्री राम मंदिर झांकी
10) आतिशबाजी
11) स्कुली बच्चों के द्वारा झांकी एवं शोभायात्रा में भागीदारी
12) पुष्पवर्षा
13) महिला भागीदारी आदि पर चर्चा कर रामनवमी को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाय।
Comments are closed.