मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
दो उम्मीदवार निवर्तमान अध्यक्ष अनमोल प्रसाद यादव जबकि दूसरा राजेंद्र मुखिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए मतगणना पश्चात राजेंद्र मुखिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष अनमोल यादव को 72 मतों से पराजित कर राजेंद्र मुखिया व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए नवनिर्वाचित घोषित किया गया।
श्री कुमार ने बताया व्यापार मंडल के कुल 308 मतदाताओं में से 192 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें राजेंद्र मुखिया को 130 मत प्राप्त हुुआ। वही निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान अध्यक्ष अनमोल प्रसाद यादव को 58 मत प्राप्त हुआ जबकि 4 मत को अवैध घोषित किया गया । निकटतम प्रतिद्वंदी अनमोल प्रसाद यादव को नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मुखिया ने 72 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, पीठासीन पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार पासवान , सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव केेेेशरी, सेक्टर मजिस्ट्रेट शशि कुमार, वरीय दंडाधिकारी शिखा कुमारी, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा के निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव सुबह सात बजे से शाम 4:30 मिनट तक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वही व्यापार मंडल सदस्यों की संख्या 11 है जो निर्विरोध चुने गए जबकि एक सीट रिक्त बच गया। निर्वाची पदाधिकारी श्री पंकज कुमार ने विजय प्रत्याशी राजेंद्र मुखिया को प्रमाण पत्र देकर जीत की घोषणा किया। नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को समर्थकों ने फूल माला अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।
नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा जो जिम्मेदारी समर्थकों ने दी है उन्हें ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा ।
मौके पर बि0सी0ओ संजीव कुमार, कुमारखंड थाना अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, एएसआई विजय कुमार, एसआई भूपेंद्र प्रसाद सिंह, राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी, अंचलाधिकारी शशी कुमार, एएसआई अशर्फी पंडित, कल्याण पदाधिकारी ललन कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव केसरी, प्रोफेसर प्रमोद यादव, लल्लन यादव, जाप नेता पिंटू कुमार यादव, राजद नेता गौतम कुमार यादव, राजद नेता रतन यादव, पैक्स अध्यक्ष रतन सिंह, पप्पू कुमार, संजय कुमार गांधी समेत सैकड़ों समर्थक मौके पर मौजूद थे।