• Others
  • पूर्णिया : जानकीनगर में राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मना अभाविप का 74वाँ स्थापना दिवस

    लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जानकीनगर विस्तार केंद्र द्वारा 74वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में नगर पंचायत जानकीनगर स्थित चोपड़ा बाजार मनाया गया। नगर अध्यक्ष प्रेम कुमार जायसवाल व विभाग संयोजक व अभिषेक आनंद ने संयुक्त रूप से विद्या की देवी माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जानकीनगर विस्तार केंद्र द्वारा 74वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में नगर पंचायत जानकीनगर स्थित चोपड़ा बाजार मनाया गया। नगर अध्यक्ष प्रेम कुमार जायसवाल व विभाग संयोजक व अभिषेक आनंद ने संयुक्त रूप से विद्या की देवी माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात झंडोत्तलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

    नगर अध्यक्ष प्रेम कुमार जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने चौहत्तर वर्ष की आयु में काफी उतार चढ़ाव के बाद आज विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो राजनीतिक दल से ऊपर उठकर राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण का लक्ष्य है। परिषद छात्रों को राष्ट्रवाद की भाव जोड़ती है, इसलिए कहा गया शिक्षा जीवन के लिए – जीवन वतन के लिए यह सोच आम छात्र की बनेगी।

    विभाग संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 9 जुलाई 1949 को विधिवत स्थापना हुई है। विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्र कल का नही – आज का नागरिक है और छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति का उद् घोष किया है, इसलिए अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते आ रहा है। समूचे शिक्षा – परिवर्तन के लिए अनवरत संघर्षरत है। राष्ट्र के समक्ष बंगलादेशी घुसपैठ, आतंकवाद, नक्सली हिंसा, कश्मीर व अन्यत्र चल रही अलगाववादी गतिविधि से उत्पन्न चुनौतियों से संपूर्ण समाज को जागृत किया है।

    इस मौके पर राजीव कुमार, प्रशांत कुमार, राहुल कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, दीपक कुमार दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।