लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया

विज्ञापन
त्याग और बलिदान व भाईचारा का प्रतिक माने जाने वाले मुस्लिम सामुदाय का दुसरा बड़ा और प्रमुख और पवित्र ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक, लादुगढ ,रुपौली उत्तर, रूपौली दक्षिण,महाराजगंज एक, चकमाका सहित सभी जगह सादगी और सौहार्दपूर्ण रुप से रविवार को मनाया गया। जानकीनगर थाना क्षेत्र के गाँव व पंचायतों में स्थित ईदगाह मैदान में बकरीद की नमाज अदा की। नमाज अदायगी के बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरीद पर्व की बधाई व शुभकामनाऐं दीl वहीं इस अवसर पर लोगों ने बकरे की कुर्बानी भी दी।
थाना क्षेत्र के रूपौली दक्षिण पंचायत के ईदगाह मैदान में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई,वही रुपौली दक्षिण पंचायत के मुखिया मोहम्मद नजीर,सरपंच मोहम्मद नुरुल्ला व पंचायत समिति सदस्य पति मोहम्मद मंजूर अलाम, वार्ड सचिव मोहम्मद सैयाद, वार्ड सचिव चंदन कुमार, मोहम्मद रेहान फजल, मोहम्मद सहमुल, मोहम्मद संजूर, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद वाहिद,खगेंद्र कुमार झा, उप मुखिया हरि नंदन ठाकुर,रामपुर तिलक पंचायत के मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद अबरूल आलम ने सभी लोगों को ईद उल अजहा की बधाई दियाl
Comments are closed.