Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/kositimes/web/kositimes.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
निगम क्षेत्र का समेकित विकास के लिए युद्ध स्तर पर होंगे जनहित के कार्य- महापौर - Kosi Times
  • Desh Duniya
  • निगम क्षेत्र का समेकित विकास के लिए युद्ध स्तर पर होंगे जनहित के कार्य- महापौर

    सहरसा/ आज नगर निगम सहरसा बोर्ड की बैठक महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,बैठक में सदर विधायक आलोक रंजन ,नगर आयुक्त संजय निराला ,उप महापौर उमर हयात ,सभी वार्डो के पार्षद एवं उप नगर आयुक्त संतोष रजक उपस्थित थे . बैठक में महापौर के द्वारा सबों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सहरसा/ आज नगर निगम सहरसा बोर्ड की बैठक महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,बैठक में सदर विधायक आलोक रंजन ,नगर आयुक्त संजय निराला ,उप महापौर उमर हयात ,सभी वार्डो के पार्षद एवं उप नगर आयुक्त संतोष रजक उपस्थित थे .

    बैठक में महापौर के द्वारा सबों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज हमें खुशी है कि नगर निगम क्षेत्र का समेकित विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा और हमारे नगर आयुक्त महोदय जो कि वर्तमान उप विकास आयुक्त भी है बहुत ही सुलझे हुए पदाधिकारी है ,इनको सौभाग्य मिला है कि नगर निगम सहरसा का पहला नगर आयुक्त बनकर विकास की गंगा बहाने और नगर निगम क्षेत्र का कायाकल्प करने का उसमें हरसंभव कोशिश करके अपना एक अमिट छाप छोड़ेंगे ।

    नगर निगम क्षेत्र की समेकित विकास हेतु सशक्त स्थाई समिति में लिए गए सभी योजनाओं का संपुष्टि किया गया ,जिसमें खास कर साफ- सफाई जैसे मुद्दे को गंभीरता से लिया गया ,जलजमाव से मुक्ति पाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को प्रस्ताव में लिया गया , नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में जेम पोर्टल के द्वारा खरीदारी कर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं उसका रखरखाव हेतु अनुमोदन दिया गया , कार्यालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मानव बल हेतु एजेंसी चयन करने करने एवं प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के तहत नए वार्डो में सर्वे कराने तथा पुराने वार्डों में भी पुनः सर्वे कराने के लिए विभाग को संसुचित करने पर विचार किया गया ।

    आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय दो के अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्र में निराश्रित , ऊपेक्षित, बेसहारा एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को आश्रय सहित अन्य सुविधाओं के माध्यम से उनके स्वस्थ एवं गरिमा पूर्ण जीवन यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना की क्रियान्वन हेतु नगर निगम सहरसा अंतर्गत 50 -50 बेड वाले दो यूनिट यानि की 100 बेड वाले वृद्धजन आश्रय स्थल यथाशीघ्र बनाने एवं संचालन करने की स्वीकृति दी गई ।

    नगर निगम क्षेत्र के पंचवटी चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक के पथ का नाम जननेता संजीव झा पथ रखने की प्रस्ताव को स्वीकृति दिया गया । अवैध रूप से कार्य कर रहे लोगों को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं आवश्यकतानुसार तत्काल कार्य के लिए सफाई कर्मी रखने पर विचार किया गया ।
    सम्राट अशोक भवन जो की पुरानी केंद्रीय विद्यालय वाले स्थल पर बना है उसकी अनियमितता की जांच तदर्थ समिति द्वारा करवा कर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने एवं राजस्व को बढ़ाने पर जोर देने इसके लिए विभिन्न सैरात जल्द से जल्द करवाने पर विचार किया गया ।

    नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाने एवं जाम से मुक्ति हेतु वेंडिंग जोन बनाने एवं नो भेंडिंग जोन चिन्हित करने साथ ही मीट एवं मछली तथा मुर्गा की दुकानों को यत्र यत्र करने की अनुमति नहीं दी जाए ।
    निगम में हुए फर्जीवाड़ा का स्वतंत्र रूप से ऑडिट कराने की गई ताकि नगर निगम क्षेत्र के खून एवं पसीने की कमाई जो कुछ बिचौलिए एवं पदाधिकारी द्वारा पानी की तरह बहाया गया है उन कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा सके ।सदर विधायक आलोक रंजन ने कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए नगर निगम के विकास हेतु हर संभव सहयोग का भरोसा दिया ।

    उन्होंने कहा कि आज पहली बार लग रहा है कि नगर निगम में विकास हेतु बैठक भी हुई है ,बैठक काफी सौहार्दपूर्ण रहा उन्होंने कह कि मुझे पूरा विश्वास है कि अब नगर निगम का कायाकल्प होकर रहेगा ।
    बोर्ड की बैठक में कामना सिंह , दीक्षा भारती ,सीता देवी ,रंजना देवी , नीलू झा ,मुन्नी देवी ,काजल देवी ,पंकज सिन्हा ,राजेश सिंह सहित सभी पार्षदों ने अपने वार्ड के समेकित विकास हेतु कई योजनाओं का प्रस्ताव लाया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।