कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को दोपहर तीन बजे आठ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड के दर्जनों जनवितरण प्रणाली दुकानदार ने फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश के अध्यक्ष के आह्वान पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर प्रसाद कौशिक के नेतृव में पोस मशीन बंद कर हड़ताल कर दिया। प्रखंड अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा प्रदेश अध्यक्ष हमारी मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए प्रखंड के जविप्र दुकानदान समर्थन में हड़ताल पर है जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा। डीलरो को हड़ताल पर जाने से डीलरों को हड़ताल पर जाने से खाद्यान्न देना पूरी तरह बंद हैं। बंद होने से लाभुकों में मायूसी छाया हुआ है।
श्री कौशिक ने तीस हजार रूपये मानदेय देने की मांग की।दिल्ली हरियाणा के तर्ज पर किराया मिले, बिजली बिल,स्टेशनरी, तौलने वाला मजदूर का खर्च, पेंशन, 90 पैसा की जगह, तीन रुपया कमीशन मिलना चाहिए । कोरोना महामारी में किए गए कार्य का मुआवजा मिले अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी रखने की बात कही और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया।
मौके पर बाल कृष्ण झा,अब्दुल कैयूम, मो० नसीम,महमूद आलम, दिलीप साह, खातिम, राजीव रौशन, सुदीप कुमार, शिव चंद्र साह, प्रकाश राजभर, सुमित कुमार सिंह,रूबी कुमारी,मिथिलेश कुमार,अजय कुमार,लालो साह,नंद किशोर चौधरी, ब्रह्मदेव यादव,देवेंद्र पासवान,नीरज कुमार, विभा देवी,पिंटू कुमार, पप्पू कुमार, कृष्ण कुमार,यास्मीन प्रवीण,खुशबू कुमारी, रिंकी कुमारी,नीतू कुमारी समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे।