लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया
मंगलवार को भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रांगण में फेयर प्राईस डीलर्स एसोशिएशन का बैठक किया गया।
बैठक में मुख्य रूप आगामी 26 फरवरी को बनमनखी के पावन धरती पर पहली बार होने जा रहे प्रांतीय अधिवेशन की तैयरी पर विस्तार से चर्चा किया गया।

विज्ञापन
आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णियां जिला अध्यक्ष समसाद आलम,जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे।बैठक की अध्यक्षता बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष समसाद आलम ने कहा कि संत महर्षि मेंहीँ की पावन धरती व भक्त प्रह्लाद की कर्म भूमि बनमनखी में पहली बार प्रांतीय अधिवेशन आगामी 26 फरवरी को होने जा रहा है।अधिवेशन में पूरे देश के जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह ने बताया कि बनमनखी में होने जा रहे प्रांतीय अधिवेशन में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशंभर बसु,बिहार राज्य के महामंत्री वरुण कुमार सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति होगी।
बैठक में रुपौली से सुनील शर्मा, जलालगढ़ से मोहम्मद अब्बास, भवानीपुर से ललन ठाकुर,बड़हरा कोठी से नंदलाल पासवान व गोविंद पासवान, धमदाहा से वीरेंद्र सिंह व अशोक सिंह, डगरुआ से कमलदेव पौद्दार,अमौर से नवाजीस, पूर्णिया ईस्ट दयानंद यादव,के नगर से अमीन मेराज, रमेश पोद्दार, बायसी से मोहम्मद नमान,वैसा से मनोज प्रमाणिक,श्रीनगर से मिंटू आफताब व शशि कुमार,बनमनखी से प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,महामंत्री हरिलाल राम,संगठन मंत्री रंजना भारती,मनोज कुमार सिंह,किरण देवी,अंजय यादव, दुर्गा यादव,रुकमणी देवी,हनुमान पोद्दार,शिवेंद्र प्रसाद भगत,संजय मंडल, कविता देवी, बिंदेश्वरी मेहता आदि मौजूद थे।
Comments are closed.