मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/मधेपुरा सदर अनुमंडल के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत के वार्ड नंबर चार में सोमवार को ग्रामीणों ने अपने गांव के मुख्य कच्ची सड़क पर धान रोप कर राज्य सरकार और पंचायत की सरकार के साथ जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर वार्ड 4 की यह मुख्य सड़क वर्षों से कच्ची है। हर साल बरसात के समय जल जमाव के कारण पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है। लिहाजा ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सरकार और प्रशासन के लाख योजना और दावों के बाद भी अब तक सड़क नही बनने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई कर सभी जनप्रतिनिधि का जमकर विरोध किया। स्थानीय ग्रामीण अनवर आलम ने कहा जब चुनाव के समय चुने हुए जनप्रतिनिधि वोट मांगने के आते थे तो यही वादा करते थे सड़क को पक्की कर देंगे। मुखिया ,सरपंच, जिला परिषद, विधायक ,वार्ड सदस्य सभी ने वादा किया, लेकिन इस बरसात भी स्थिति नहीं बदली। ग्रामीणों का आरोप है कि बीस – पच्चीस बरसो से सड़क के नाम पर योजना बन रही है राशि का उठाव भी हो रहा है। लेकिन ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल है।
सरिता देवी ने बताया कि सड़क कि बदहाली के कारण बरसात के समय गांव के बच्चे विद्यालय और आंगनबाड़ी तक नही जा पाते। गांव में यदि कोई बीमार हो जाय तो कंधे पर लेकर मरीज को स्टेट हाईवे पर लेजाना पड़ता हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जिले के वरीय पदाधिकारी संज्ञान लेकर जल्द की सड़क का निर्माण कराए।