Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सड़क की मांग को लेकर स्टेट हाइवे 91 को जामकर किया विरोध

सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन को किया बहाल

- Sponsored -

कोसी टाइम्स संवाददाता

कुमारखंड,मधेपुरा: थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित वार्ड 8 के ग्रामीणों ने लड्डू चौक के समीप शनिवार को सुबह आठ बजे जदिया से मीरगंज जानेवाली मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 91 को बांस बल्ले से जामकर सड़क और पानी को लेकर जनप्रतिनिधियों का जमाकर विरोध किया।

जाम की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि उपेन्द्र मेहता स्थल पर पहुंच कर जाम की सूचना सीओ को दिया। सीओ आकांक्षा, कुमारखंड थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, एस आई अतुल कुमार पुलिस फोर्स के साथ स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारी महिला, पुरुष, युवाओं से बात कर जाम को हटाकर आवागमन को बहाल किया। करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तहर बाधित रहा।

विज्ञापन

विज्ञापन

स्थानीय ग्रामीण अब्दुल कैयूम, आशा देवी, जनार्दन सरदार, सुदामा देवी,नीलम देवी,रिंकू देवी अन्य ने सड़क को लेकर स्थानीय मुखिया, विधायक, सांसद को कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी सड़क नहीं बना। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब पचास परिवार को घर से निकलना मुश्किल हो गया। हमलोगों को सड़क नहीं है। पगडंडी के सहारे पक्की सड़क तक आते जाते है । सूरसर नदी में जल स्तर बढ़ते ही घर के आगे पीछे रास्ता पर चार, पांच फिट पानी है। बच्चों का विद्यालय जाना और पठन पाठन पूरी तरह बंद हो गया है। बच्चों का भविष्य अंधेरे में है। हमलोगों को सड़क नहीं है सड़क बनना चाहिए तब जाकर पानी से बचाव हो पाएगा ।

सीओ ने बताया सड़क को लेकर जाम किया। करीब पचास परिवार का निजी जमीन होकर आना जाना है। पानी के वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल है। सड़क के लिए खाता,खेसरा के साथ लिखित आवेदन, बीडीओ और एसडीएम को देने के लिए कहा गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply