मधेपुरा/ जिला मुख्यालय के डाक बंगला रोड स्थित गाँधी जी के प्रतिमा स्थल से विभिन्न महिला संगठनों के द्वारा शराब बंदी के पक्ष में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व बिहार सरकार की खाद आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह ने किया।
मार्च के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन कुछ लोग इसे विफल करने की साजिश रच रहे हैं। बिहार में शराब बंदी महिलाओं की मांग पर हुई थी और आज भी सूबे की आधी आबादी अपने मांग के साथ सरकार के समर्थन में खरी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियाँ और शराब माफियाओं की हर साजिश को बिहार की महिलाऐं नाकाम करेगी।
उन्होंने उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर आसपास किसी तरह शराब माफिया का गठजोड़ होने ना दे जो कोई भी लोग इसमें लिप्त पाए जाते हैं तुरंत पुलिस को सूचना दें और उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा शराब माफियाओं का जगह जेल के बाहर बिल्कुल नहीं है उसे जेल में रहना होगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा अब तक शराब बेचने के मामले में हजारों शराब माफियाओं को जेल भेजा गया जो अभी जेल में हैं। उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के मांग पर ही शराब बंदी कानून लाए थे लेकिन आज विपक्ष की साजिश और कुछ माफियाओं के गठजोड़ के कारण लोग इसे फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन यह बिहार में हरगिज नहीं होने देंगे ।उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि सभी लोग जागरूक रहें और आसपास शराब की सूचना तुरंत प्रशासन तक दे। शराब के कारोबार में जो कोई भी लोग शामिल पाए जाएंगे उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।