Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ जताया विरोध

रेलवे द्वारा जन सुविधा को पुनः लागु करें -इनौस

- Sponsored -

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि @मधेपुरा

आज इंकलाबी नौजवान सभा मधेपुरा के द्वारा दौरम मधेपुरा रेल परिसर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विरोध जताया और चार सूत्री माँग पत्र सौपा।

इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा जन सुविधा को कम किए जाने व रेलवे में खाली पदों पर बहाली निकाले जाने के संबंध में आज हम सभी बिरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सभी रेलमंत्री से माँग करते है की रेलवे का निजीकरण बंद हो। रेलवे स्टेशन, ट्रेन, प्लेटफार्म के नीजीकरण के फैसले को वापस ले और भारतीय रेल में कम किए गए जन सुविधा को पुनः बहाल किया जाए और वरिष्ठ नागरिक, शारीरिक आसक्त नागरिक की टिकट की राशि मे छूट और सवारी रेलगाड़ियां के किराया में कम करें।

विज्ञापन

विज्ञापन

कृष्ण कुमार ने कहा की रेलवे में बढ़ रही दुर्घटना रेल की सफर को मौत का सफर बना रही है।सुरक्षा मानकों को बाहर किया जाए, स्टाफ की कमी ओवरवर्क स्टाफ भी रेलवे दुर्घटना का बड़ा कारण है इसलिए रिक्त पड़े सभी पदों पर अभिलंब बहाली की जय।

आइसा जिला सचिव पावेल कुमार और जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा की रेलवे गांव छोटे शहर और बड़े शहरों को जोड़ने का सबसे प्रमुख माध्यम है।प्रवासी मजदूर विद्यार्थी बीमार लोग इलाज के के सिलसिले से ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन सरकार लगातार रेलवे के टिकट को महंगा और जनरल तथा नॉन एसी स्लीपर डिब्बे को लगातार काम कर रही है। जिसके वजह से प्रवासी मजदूर तथा विद्यार्थी एवं बीमार आदमियों को ट्रेन के शौचालय में भेड़ बकरियों की तरह खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यहां न सिर्फ अमनवीय है बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार का भी उल्लंघन है।

बीएनएमयू संयोजक अरमान अली ने कहा की रेलवे स्टेशन पर कोई आधारभुत सुविधा की काफी कमी है। उसमें सुधार की जाए वही दौरम मधेपुरा से महानगर तक जाने वाली ट्रैन की संख्या यहाँ बढ़ाया जाए।

मौके और राजकिशोर कुमार, विक्की कुमार, हिमांशु, दिलखुश, गाँधी कुमार, प्रियांशु, अमित, सुनील, प्रिंस, आकाश, सुशांत, रणविजय कुमार, आजाद कुमार आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.