Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अडानी मामले की जांच पर मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ किया प्रदर्शन

- Sponsored -

मधेपुरा/सोमवार को मधेपुरा एनएसयूआई इकाई ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में अडानी मामले की जांच पर मोदी सरकार की चुप्पी और  देश की सबसे बड़ी पंचायत लोक सभा में विपक्ष की आवाज को दबाने के खिलाफ भूपेंद्र नारायण मंडल चौक से बीपी मंडल चौक तक विरोध मार्च निकाला ।

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर से विरोध मार्च की शुरुवात हुई और सरकार विरोधी नारों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण करते हुए बीपी मंडल चौक पर घंटों नारेबाजी कर प्रदर्शन खत्म किया। विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है । सत्ता में बैठे आरएसएस और भाजपा की नेतृत्व वाली मोदी सरकार देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को बेरहमी से कुचल रही है । जिसका जीता जागता उदाहरण लोकसभा में विपक्ष की आबाज को दबाने के लिय सदन के माइक को ऑफ किया जाना है । दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस प्रकार की तानाशाही का उदाहरण कही नही मिलेगा ।

कहा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार , निजीकरण, सरकार के जनविरोधी नीतियों और अडानी महाघोटाले पर विपक्ष के सवाल से मोदी सरकार भाग रही है । उन्होंने कहा की मोदी सरकार विपक्ष के सवालों से इतनी डर गई है की वो विपक्ष की आवाज को दबाने के लिय हर हथकंडे अपना रही है । गौतम अडानी समूह द्वारा किए गए अनियमितता को छुपाने के लिय केंद्र सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । सरकार के रवैय्ये स्पष्ट कर रही है कि यह सरकार अडानी के हाथो की रिमोट वाली सरकार है । मोदी सरकार को देश की संस्थाओं, गरीब जनता की पीड़ाओं से कोई लेना देना नही है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा मोदी सरकार देश की जनता का शोषण कर अंबानी – अडानी का तिजोरी भर रही है । उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों की सरकार है । यही कारण है कि पिछले आठ वर्षों में देश की जनता का आर्थिक हालत बद्तर होते जा रही है और पूंजीपतियों की संपति में दिन दूना रात चौगुना वृद्धि हो रहा है । जिस अडानी की कुल संपत्ति 2014 में 39 हजार करोड़ रुपए थी वही केवल 8 वर्षो में 10 लाख करोड़ हो गई ।

एनएसयूआइ जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और जिला सचिव सोनू कुमार ने कहा कि आज देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है । कोरोना लॉकडाउन के दंश से अभी तक नही उभरी है ।  ऐसे समय देश की जनता को सरकार से सहयोग की आवश्यकता है लेकिन सरकार लगातर महंगाई बढ़ाकर देश की जनता का शोषण कर रही है ।

एनएसयूआइ जिला महासचिव नवीन कुमार और गम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष नीतीश यादव ने कहा कि आज देश की युवा का भविष्य अंधकार में है । अपनी डिग्री लेकर नौकरी के तलश में दर दर भटक रहे है । लेकिन सरकार को युवाओं के भविष्य से कोई वास्ता नहीं है ।

विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से एनएसयूआई घैलाढ प्रखंड संयोजक अमरेश कुमार, सुमन कुमार, सुमन झा, रिपुसुदन कुमार, जयकिसून, राजहंस राज, जितेंद्र कुमार जीतू, आशुतोष कुमार, सुदर्शन सिंह, अमित कुमार, दिवेश कुमार, शमशाद , ज्योतिष, मन्नू, निशांत कुमार, पुनीत कुमार पंडित, दिलखुश कुमार, संजीव कुमार, रवि कुमार, छोटू कुमार, अवनीश कुमार, कुंदन कुमार पांडे, नीरज कुमार, नवीन कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, आलोक आनंद, अरशद, अमित आनद, दिलखुश, बौआ, आर्यन समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.