सहरसा प्रतिनिधि/जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खजूरी पंचायत के खजूरी गांव वार्ड संख्या-13 स्थित गोरियारी टोला में शनिवार दोपहर बाद अचानक लगी आग ने करीब एक दर्जन घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे एक गाय व एक व्यक्ति झुलस गया। भीषण आग से लाखों के सामान जलकर राख हो गए। आसपास जो भी चीजें थी, सब की सब आग की जद में आने से जलकर खाक हो गई। लाखो कि संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई।
लोगों ने बताया कि किस करण से आग लगी पता नही चल पाया है। काफी तेजी से आग फैली और अचानक भयावह रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों वार्ड सदस्या सुशीला देवी, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुधाकर कुमार, कांठो पंचायत समिति परितोष कुमार, उप मुखिया धर्मेंद्र मुखिया, हीरा यादव, जीवन कुमार ,अतुल राय, शशि राय, भजन पासवान आदि ने बताया कि आग लगने के दौरान उपेंद्र मिस्त्री, योगेंद्र मिस्त्री, राजेंद्र मिस्त्री, सरण मिस्त्री, अरुण शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सिफेत मिस्त्री मनखुश मुखिया, लक्ष्मी बढई, दिलखुश मुखिया सहित अनील शर्मा आदि का जमीन सहित अन्य कागजात, एक मोटरसाईकल, तीन साइकिल, लकड़ी, नगद, जेवरात, तीन बॉक्स पलंग सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित को खाने व रहने की की चिंता सता रही है।
अग्नि पीड़ित मीना देवी ने बताई आग लगने के दौरान मेरा पुत्र अनील शर्मा अपने गाय को बचाने गया जो गंभीर रूप से जलकर घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। लोगों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक ओपी पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची, तब तक सब कुछ जल गया था। घंटों लैलख स्टेशन के पास आग धधकती रही। आग इतनी भयावह थी कि अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जाता तो यह गांव के कई घरो को भी अपने जद में ले लेती। आग के भयावह रूप को देखकर कोई इसे बुझाने के लिए पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन गाड़ी समय पर नहीं आ सकी।
लोगों का कहना है कि समय पर दमकल आ जाती तो इतना नुकसान नहीं होता। वही सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी बीरबल कुमार साह घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। ओपी अध्यक्ष मजबूदिन अहमद ने बताया पीड़ित परिवार के द्वारा दिए आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।