खगड़िया/ प्रख्यात राजनीतिक रणनीतिकार तथा बिहार शैडो गवर्नमेंट के उप मुख्यमंत्री प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति मुखर्जी का आगमन खगड़िया शहर में हुआ।जहाँ उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया। प्रो मुखर्जी नगर सभापति उम्मीदवार तथा टीम मनीष की तरफ से दावा पेश करने वाली अर्चना कुमारी जी को समर्थन देने पहुंचे थे । उनकी सिद्धांत लोक उम्मीदवारी सारे बिहार के नगर निकाय चुनाव में धूम मचा रहा है ।
प्रोफेसर मुखर्जी उम्मीदवार के लिए रणनीति भी यैयार कर रहे हैं । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ” हम नगर सरकार को परिभाषित करेंगे । संविधान में 74 वा संशोधन कर 1992 में ही जो 18 काम नगर सरकार को स्वतंत्र रूप में मिला है वो दिखने लगेगा । नगरवासी के स्वास्थ शिक्षा रोजगार मनोरंजन तो नगर सरकार का दायित्व है ही साथ ही साथ खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधि, मलिन बस्ती में रह रहे लोगों का कल्याण, दिव्यांगजन को सुविधा मुहैया, महिलाओं की अधिकार आदि विषय पर भी नगर सरकार को अपनी उत्तरदायित्व निभानी है । अर्चना जी उच्च शिक्षित तथा पेशे से शिक्षिका रही है, उनके पास क्षमता है खगड़िया शहर को एक नई दिशा देने की “। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता तथा जिला परिषद सदस्य मनीष सिंह ने खगड़िया शहर की मुख्य समस्या तथा इसके निदान की विस्तृत चर्चा की ।
सभा में क्षेत्र संख्या एक के जिला परिषद सदस्य रजनीकांत कुमार, शिक्षक ज्योतिष झा सहित कोशी साइंस क्लास के तमाम शिक्षक एवं काफी संख्या में युवा युवती मौजूद रहे । प्रोफेसर मुखर्जी का खगड़िया शहर में पदार्पण की खबर सारा दिन चर्चा का विषय बना रहा ।