शिक्षकों के सम्मान की रक्षा को ले चुनावी मैदान में उतरा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, कोशी स्नातक क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी डॉक्टर वंदना
मधेपुरा/ विभिन्न क्षेत्रों में हाबी हो रहे राजनीतिक पैठ की जरूरत बच्चों को संस्कार और शिक्षा की पाठ पढ़ाने वाले गुरूजनों को भी महसूस होने लगी है l आलम यह है कि विधान परिषद चुनाव के दौरान हजारों वोट देकर निजी स्कूल के शिक्षक तथा विद्यालय से जुड़े अभिभावक जिन एमएलसी को जीता कर विधान परिषद भेजते हैं वे शिक्षकों की समस्याओं के निदान के बजाय राजनीति के चकाचौंध में उलझ कर रह जाते हैं l इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम अपने प्रतिनिधियों को भारी मतों से जीता कर विधान परिषद भेजेंगे ताकि वे निजी स्कूल से जुड़े समस्याओं को सदन में उठा सकें l उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
शमायल अहमद ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सागर सेवा सदन में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले 14 जिलों के स्कूल संचालकों तथा संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही l

विज्ञापन
श्री अहमद ने कहा कि हमलोगों ने दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के विदुषी, लोकप्रिय, प्रखर वक्ता तथा राजनीतिक सोच से लवालव प्राचार्य डॉक्टर वंदना को अपना उम्मीदवार बनाया है l उन्होंने संचालकों से कहा कि 1. 5 लाख मतदाता बनाना है ताकि हर हाल में हमारी जीत पक्की हो सके l कार्यक्रम की शुरूआत संगठन के जिलाध्यक्ष सह दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने की l उन्होंने कहा कि चुकी मैं सरकारी स्कूल में शिक्षक हूं इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश का पालन करते हुए हमने अपनी पत्नी डॉक्टर वंदना को प्रत्याशी बनाया l कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों को गुलदस्ता और शॉल से सम्मानित किया गया l सभी संचालकों ने एक सुर से कहा कि हम तन, मन, धन से एकजुट हैं और अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए खून- पसीना एक कर देंगे l
बैठक में अनूप, वर्मा, प्रभाकर, प्रदीप, रिंकू, प्रेमलता, हरीकिशोर भारद्वाज, खुर्शीद खान जी डॉक्टर जफर पियामी, मोहम्मद वालीउल्लाह, धर्मेंद्र जी, चिरामनी प्रसाद यादव, चंद्रिका यादव, निक्कू नीरज, आचार्य रघुनंदन शास्त्री जी, नकुल प्रसाद यादव, रंजन, सुनील पांडे, अशोक एवं मधेपुरा जिला अध्यक्ष किशोर कुमार सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार सुमित्रा, ताहिर खान, डॉक्टर सतनारायण मेहता, मिथुन, मृणाल, राकेश कुमार , प्रदीप कुमार, आर्यन रस्तोगी, गणेश यादव, निलेश कुमार, रतन कुमार झा, रणजीत सिंह, अवधेश कुमार, जिला प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रोहण मिश्रा, प्रमोद कुमार, सुशील सैंडल, अमरेंद्र कुमार एवं सभी प्रखंड के पदाधिकारी तथा
निजी विद्यालय के संचालक उपस्थित रहें l