Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सिंहेश्वर महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी, होगा भव्य आगाज

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/  देवाधिदेव महादेव की नगरी में सिंहेश्वर महोत्सव का भव्य आगाज किया जाएगा. इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जो कार्य बचा है वो महोत्सव के शुरू होने से पहले पूरी कर ली जायेगी. कल से तीन दिनों तक सिंहेश्वर सहित अन्य जगह के कला प्रेमी रंग- बिरंगी गीत, संगीत, नृत्य में डुबकी लगाते रहेंगे. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री सिंहेश्वर महोत्सव का आगाज स्वस्ति वाचन के बीच दीप प्रज्वलित कर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ प्रेम कुमार उद्घाटन करेंगे. इस दौरान महोत्सव में मुख्य अतिथि विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव रहेंगे. इसके साथ- साथ मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक प्रो चंद्रशेखर, विधायक निरंजन मेहता, स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ, अजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रो एन के यादव व सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल आदि भी मौजूद रहेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा तय किये गए कार्यक्रम के अनुसार महोत्सव में स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा 15 मार्च को दीपाली सहाय का कार्यक्रम तय है. जबकि 16 मार्च को स्थानीय क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा अपूर्वा प्रियदर्शी प्रस्तुति देंगी. वहीं समाप्ति के दिन 17 मार्च को स्थानीय क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा अभिलिप्सा पांडा का कार्यक्रम किया जायेगा. जो सोशल मीडिया पर इनका कई गाया हुआ गाना जबरदस्त छाया हुआ है. खासकर अभी हाल में इनका गाया गाना ‘ हर हर शंभू शिव महादेवा, तेरा रूप है प्रचंड, ओम त्रयंबकम यजा महे, नमो नमो जैसे गीत काफी सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर काफी रील्स बन चुका है. इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुका है.

महोत्सव में कई अन्य कलाकार भी विखरेंगे जलवा

—-15 मार्च शुक्रवार —–
उद्घाटन समारोह के दिन सबसे पहले दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पर्यटन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार किया जाएगा. जिसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वागत संबोधन करने के पश्चात स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति और फिर सिंहेश्वर के पंडितो द्वारा शिव महाआरती का आयोजन किया जाएगा. और फिर कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले प्रो अरूण कुमार बच्चन के द्वारा शिव भजन, प्रो रीता कुमारी के द्वारा भजन, मनोज कुमार ध्रुपद के द्वारा शास्त्रीय गायन, प्रांगण रंगमंच के द्वारा सती वियोग की झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी. और फिर शशि प्रभा जयसवाल द्वारा शिव होली, प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा गायन, आईसीसीआर टीम (सुरांगना ) द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति, रितेश झा के द्वारा गायन किया जायेगा. और फिर बिहार की बेटी दीपाली सहाय, इंडियन आयडल फेम प्रसिद्ध गायिका दे द्वारा शानदार प्रस्तुति की जाएगी. और कार्यक्रम के अंत में कलाकारों का सम्मान के बाद धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

—–16 मार्च शनिवार-—-

दूसरे दिन के कार्यक्रम में सबसे पहले ओम आनंद एवं अरविन्द कुमार द्वारा तबला वादन की प्रस्तुति दी जाएगी. और फिर संतोष कुमार एवं रवि राज बांसुरी वादक की जुगलबंदी, पुष्पलता के द्वारा लोक गीत, विभूति विशाल गायन, डॉ सुरेश कुमार शशि शिव आराधना, नारायण कुमार द्वारा भजन, नटराज डांस एकेडमी समूह नृत्य, बिनोवा जी द्वारा भजन, निखिल कुमार कत्थक, नृत्य शाला द्वारा ओम नमः शिवाय, कला संगम अकेडमी समूह नृत्य, शिवाली द्वारा लोक गीत, श्रवण कुमार शास्त्रीय गायन, रेखा यादव व संजीव कुमार के द्वारा भजन का कार्यक्रम, निनाद संस्थान पटना के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी और कोशी की बेटी अपूर्वा प्रियदर्शी प्रसिद्ध क्षेत्रीय कलाकार के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जाएगी. और अंत में कलाकारों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा.

——17 मार्च रविवार——-

तीसरे और अंतिम दिन के प्रस्तुति में सबसे पहले आलोक कुमार व उमेश राम के द्वारा गायन किया जाएगा. जिसके बाद सुनित साना ग्रुप के द्वारा गायन, इप्टा के द्वारा कोशी कोशी गान, रौशन कुमार के द्वारा गजल, नवाचार रंगमंडल के द्वारा शिव स्तुति की प्रस्तुति की जाएगी. इसके बाद स्थानीय किड्स वर्ल्ड स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों द्वारा बम भोले गाने पर डांस किया जाएगा. ग्रीन फील्ड स्कूल के द्वारा आदि अनंत गाने पर प्रस्तुति, राधिका मिश्रा के द्वारा भजन, स्थानीय राजीव रंजन उर्फ भोला के द्वारा गायन किया जायेगा. और फिर सृजन दर्पण के द्वारा नृत्य नाटिका, निशिता कुमारी के द्वारा गायन की प्रस्तुति की जाएगी. और फिर प्रसिद्ध भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद कलाकारों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा.

स्थानीय विभिन्न संस्था और कलाकारों कि प्रस्तुति तीनों दिन होगी. सुरक्षा, सिटिंग एरेजमेंट सहित विभिन्न चिजों पर गंभीरता से अधिकारियों कि राय लेते दिखे. श्रोता सहित आने वाले कलाकार, वीआईपी को किसी बात की कोई कठिनाई न हो ना हो इसे लेकर नजारत उप समाहर्ता पंकज कुमार घोष, डीडीसी अवधेश कुमार, एसडीएम संतोष कुमार, एसडीसी संतोष कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.