राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ जिले के गमहरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में शनिवार को ईद उल फितर की नमाज अदा किया और मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले गले मिलकर ईद उल फितर की बधाई दिया । अकीदतमंदों ने अहले सुबह छह बजे से ही हर्षोल्लास के साथ काफी तायदाद में मस्जिदों व ईदगाह में पहुंचकर ईद की विशेष नमाज अदा की।

विज्ञापन
सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के बडे-बुजुर्ग और बच्चे सभी नए- नए कपड़े पहनकर और इत्र लगाकर तैयार हो रहे थे।काफी संख्या में मस्जिदों व ईदगाह में पहुंच रहे थे। जहां इमाम के द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा कराने से पहले तकरीर के माध्यम से लोगों को सच्चाई के रास्ते पर चलने और आपसी भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया गया। इसके बाद लोगों ने सेवइयां, मिठाई खाकर और एक दूसरेको खिलाकर ईद की ढेर सारी बधाई दी।
पर्व के मौके पर गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि कुमार और जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रविशंकर उर्फ पिंटू यादव सहित कई राजनीति दल के कार्यकर्ता एवं नेता के द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगो से मिलकर उनसे गले मिलकर ईद की बधाई दिया।
Comments are closed.