अमित कुमार/घैलाढ़, मधेपुरा/ घैलाढ़ स्थित आदर्श महाविद्यालय जीवछपुर के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को महाविद्यालय परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन, धैलाढ़-जीवछपुर, मधेपुरा के तत्वावधान में महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में बीएनएमयू कला संकाय की टॉपर योगिता, आदर्श महाविद्यालय के कला संकाय में आकाश रंजन, धर्मेंद्र कुमार और पल्लवी कुमारी, विज्ञान संकाय में दीक्षा कुमारी, सुमन यादव और आकांक्षा कुमारी तथा वाणिज्य संकाय में अभिषेक आनंद, युक्त राज सहित अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदर्श इंटर कॉलेज की सेवानिवृत्त प्राचार्या श्रीमती शैल कुमारी ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव ई. प्रणव प्रकाश ने फाउंडेशन के उद्देश्यों और समाज व शिक्षा के क्षेत्र में इसके योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार ने की। इस मौके पर प्रो. विजेंद्र नारायण यादव, डॉ. अनंत कुमार, डॉ. विजेंद्र कुमार यादव, प्रो. किशोर कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।