Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

भारत में जनसंख्या समाधान कानून लागू हो: राहुल यादव

- Sponsored -

मधेपुरा/ “जनसंख्या नियंत्रण कानून यूनिफॉर्म सिविल कोड, NRC लागू करने तथा वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर “राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट” (जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन) के अध्यक्ष इंदुभूषण कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी मधेपुरा को मांग पत्र सौंपा गया।

राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन) के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मधेपुरा के जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र दिया तथा जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित गृहयुद्ध के खतरे को रोकने के लिए जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस अवसर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राहुल यादव ने बताया कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंकुश लगाने में एक-एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो सकती है। एक वर्ग विशेष द्वारा रणनीति के तहत जानबूझकर बढ़ाई जा रही जनसंख्या और सनातन समाज की युवा पीढ़ी में एक बच्चे तक सीमित रहने की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण देश के अनेक भागों  में 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों मे जनसंख्या का संतुलन उस वर्ग विशेष के पक्ष में झुकता दिखने लगा है। भारत जनसंख्या में धार्मिक असंतुलन के कारण हुए विघटन के दंश का प्रत्यक्ष भुक्तभोगी है, परन्तु पूर्व की सरकारों की विभाजन के तुरन्त बाद से जारी तुष्टिकरण की नीति के चलते अब फिर से वैसी ही परिस्थितियां निर्मित होती दिखाई दे रही.

इस अवसर पर अध्यक्ष इंदुभूषण कुमार एवं सूरज सिंघानिया ने कहा कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या का अनुपात वर्तमान अनुपात के अनुसार बनाए रखने के उद्देश्य से “जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाने की माँग को लेकर ‘राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन) द्वारा विगत लगभग 12 वर्षों से हजारों छोटी-बड़ी सभाएं, धरना-प्रदर्शन, सांसद संवाद कार्यक्रम, कम, राष्ट्रपति जी सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट आदि के रूप में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डा. इन्द्रेश कुमार जी तथा केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी सहित 125 सांसदो का समर्थन प्राप्त है।

संगठन के ने बताया कि संगठन “जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता, NRC और घुसपैठ नियंत्रण कानून बनाने के साथ-साथ वक्फ बोर्ड को पूरी तरह निरस्त करने की मांग को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला संयोजक राजेश कुमार यादव, विवेक कुमार,चांदनी कुमारी, राजेश कुमार, अमृत राज, पवन कुमार, सुधांशु कुमार, आनंद आशीष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply