Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

भारी मात्रा में  अवैध कफ सीरप पुलिस ने किया बरामद

- Sponsored -

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/एक तरफ जहां शराब हो या फिर नशीली पेय पदार्थ पर बिहार में प्रतिबंध है तो धंधेबाज भी कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे है।ताजा मामला है गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा गांव का जहां भारी मात्रा में अवैध कफ सिरफ को पुलिस ने एक खेत में रखे पुवाल से बरामद किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कफ सिरफ को गम्हरिया पुलिस ने बरामद किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा वार्ड नंबर 3 स्थित रामचंद्र यादव पिता स्वर्गीय रजू यादव साकिन चिकनी फुलकाहा वार्ड नंबर 3 के खेत में मुकेश यादव पिता उमेश यादव साकिन  चिकनी फुलकाहा वार्ड नंबर 3 थाना गम्हरिया एवं सोनू कुमार पिता सुभाष यादव साकिन लरहा वार्ड नंबर 9 थाना सिंहेश्वर ने रामचंद्र यादव के खेत में रखे पाल में छुपाकर नशीली दवा रखा है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में तत्काल ही गम्हरिया थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा के द्वारा टीम गठन कर चिकनी फुलकाहा वार्ड नंबर 3 रामचंद्र यादव के खेत  के पास  गया तो पुलिस के वाहन को देखते ही उपर्युक्त दोनों व्यक्ति मौके को देखकर भागने में सफल हो गया।

बताया टीम के द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी किया गया तो पुवाल के ढेर में छिपा कर रखा गया कोडीन  युक्त कफ सिरफ़ 33 कार्टून यानी 2853 बोतल कुल मिलाकर 315 लीटर  कफ सिरप को बरामद किया गया है ।  दोनों नामित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल ही गम्हरिया थाना में   मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.