• Others
  • थाना परिसर में पुलिस पब्लिक की बैठक आयोजित,इर्द-गिर्द मंडराने मजनुओं पर होगी कार्रवाई

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@चौसा,मधेपुरा चौसा थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु एसडीपीओ सह नवपदस्थापित थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया।बैठक पूर्व पर उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त करने की औपचारिकता पूरी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए और आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई। इस


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@चौसा,मधेपुरा

    चौसा थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु एसडीपीओ सह नवपदस्थापित थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया।बैठक पूर्व पर उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त करने की औपचारिकता पूरी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए और आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई।

    इस दौरान उपस्थित लोगों ने प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष से आग्रह करते हुए चोरी छिपे तरीके से चल रहे शराब,गांजा,स्मैक,सुलेशन के कारोबारी पर नकेल कसने,अवैध खनन,लहरिया कट बाइकिंग,सहित विभिन्न मांगो को रखते हुए चिन्हित कर कार्रवाई की मांग किए।

    इस दौरान प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा की खासकर शराब कारोबारी,पियक्कड़,अवैध खनन,लहरिया कट बाइकिंग,कोचिंग संस्थान के इर्द-गिर्द मंडराने मजनुओं सहित संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा बावजूद किसी भी प्रकार की जानकारी होते ही अविलंब दिए गए मोबाइल पर संपर्क करे आपके पहचान को गोपनीय रखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने में सहयोग होगी।

    मौके पर अवर निरीक्षक श्रीकांत शर्मा,पुर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे,पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद,मुखिया पप्पू शर्मा, पूर्व प्राचार्य नवलकिशोर जायसवाल, बंटी पटवे राजद प्रखंड अध्यक्षा सीमा गुप्ता,मनौवर आलम,सहित थाना क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि,गणमान्य और बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।