नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा:फुलौत पुलिस ने चिरौरी मोड़ स्थित फ़र्दापारी में मंगलवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

विज्ञापन
थानाध्यक्ष वरुण कुमार शर्मा ने कोसी टाइम्स को बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चौसा के अलग-अलग जगह पर मंगलवार की देर शाम पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो पाई लेकिन उन्होंने बताया कि यह अभियान चुनाव तक जारी रहेगी।
दूसरी ओर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने भटगामा चेक पोस्ट पर बनाए गए पुलिस पोस्ट का निरीक्षण किया और पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया