आलमनगर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के भागीपुर बहियार में पंपसेट मिस्त्री की निर्मम हत्या को लेकर मृतक शेखर कुमार के पिता सुखो सिंह के आवेदन पर 3 व्यक्ति को नामजद अभियुक्त सहित 5 से 7 अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।
आवेदन अनुसार मृतक शेखर कुमार के पिता सुखो सिंह ने बताया है कि मेरे घर पर आकर मेरा बेटा शेखर कुमार से भागीपुर निवासी आजाद यादव बोला कि मेरा भागीपुर ड्रेनेज के पास मशीन खराब हो गया है ठीक कर दो चलो, इसके बाद आजाद यादव का फोन आया और मेरा बेटा संजीव कुमार ने उठाया तो छुट्टी नहीं होने की बात बताया इसके बाद हम लोग शादी में शामिल होने चले गए ।इसके बावजूद उसके मोबाइल पर कई बार आजाद यादव का कॉल आया तंग आकर मेरा बेटा घर से पूरब की तरफ खेत इधर मशीन देखने गया परंतु सुबह तक नहीं आया ना ही उसके मोबाइल पर बात हो सका ।
बताया इसके बाद मेरा भाई सुभाष सिंह सहित अन्य परिजन खोजने पूरब की तरफ से गया एवं मेरा एक भाई आजाद यादव के वासा पर गया उससे पूछा आजाद यादव ने कहा कि वह तो यहां से शाम में ही इस रास्ते से घर के लिए लौटा है तब तक मेरा भाई सुभाष सिंह को शेखर कुमार का शव एक बगीचे में मिला ।
बताया शव को देखने पर मेरे बेटे के गर्दन पर रस्सी का गहरा निशान देखकर उनकी हत्या गला घोटकर कर दी गई ।मेरे बेटे के जेब से 11000 था वह गायब थे उसका मोबाइल भी नहीं मिला ।मेरे बेटे का विवाद वासुदेव यादव भागीपुर निवासी के साथ पूर्व से ही जमीन जोतने से संबंधित चल रहा है जिसको लेकर उपलेश्वरी यादव एवं शंकर यादव दोनों पिता वासुदेव यादव हमेशा मुझे एवं मेरे बेटे को धमकी देते रहते थे जिससे मुझे आशंका है कि उपलेश्वरी यादव शंकर यादव एवं आजाद यादव एवं अन्य पाँच सात व्यक्ति मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य शव को छुपा दिया ।
इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के ठिकाने पर छापामारी की जा रही है।