राजीव कुमार
कोसी टाइम्स@गम्हरिया,मधेपुरा।
गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनपट्टी स्थित एक हार्डवेयर एवं किराना दुकान में बीते 22 मई को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सुपौल सिंघेश्वर मुख्य सड़क मार्ग को चंदनपट्टी गांव के समीप कुछ देर के लिए जाम भी कर दिया गया था।
घटना की सूचना पर तत्काल गम्हरिया थाना अध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ पहुंच कर घटना का अविलंब उद्द्भेदन करने की बात पर लोगों के द्वारा जाम को हटाया गया था। गम्हरिया पुलिस ने इस घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुए तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए छापेमारी शुरू कर दिया था।
वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना अध्यक्ष गम्हरिया विकास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना संकलन करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की गई ।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि छापेमारी में तीन अभियुक्त को चोरी की गई सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कोसी टाइम्स को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के घर से अन्य कांडों में भी चोरी की गई सामान की बरामदगी की गई है। अभियुक्त के द्वारा अन्य घटना को कारित करने में भी अपनी संलिप्त स्वीकार किया है ।तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी से गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की बड़ी घटना का सफल उद्द्भेदन गम्हरिया पुलिस के द्वारा कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गठित टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार सहायक पुलिस और निरीक्षक मनजीत कुमार सिंह सशस्त्र बल के जवान एवं चौकीदार को भी शामिल करते हुए छापेमारी की गई थी। छापेमारी में तीनों अभिव्यक्तियों के घर से प्लास्टिक के बोरा में मसूर का दाल 24 किलो 500 ग्राम, प्लास्टिक के बोरा में चना का दाल 25 किलोग्राम, तीन प्लास्टिक के बोरा में सुखा लाल मिर्च 4 किग्रा, महात्मा ब्रांड का सरसों तेल 1 लीटर का 7 पीस सील बंद बोतल, दो किलोग्राम का बटखरा दो पीस, लोहे का सुपारी काटने वाला एक सरौता, एक पीस पीला रंग का प्लास्टिक का रस्सी एक बंडल, अल्युमिनियम का बना हुआ तेल मापने वाला पात्र 200 ग्राम का एक पीस, 100 ग्राम का एक पीस,50 ग्राम का एक पीस, लोहे का बना कील बड़ा छोटा 31 किलोग्राम, लोहे का चदरा का बना कुदाल 5 पीस जिस पर टाटा लिखा हुआ, अल्युमिनियम का टोपिया एक पीस, स्टील का टोपिया दो पीस, ढक्कन स्टील का एक पीस, स्टील छोलनी 1 पीस, एक पीस स्टील का छनोटा, एक पीस स्टील का छलनी, एक पीस लकड़ी का बेट लगा हुआ खुरपी, 1 पीस हरा रंग का पेंट किया हुआ मोटर पानी फेंकने वाला बैंड लगा हुआ जिसे काला रंग से पेंट किया हुआ फूलही लोटा, दो फूलही थाली, तीन फुलही कटोरी, दो फुली ग्लास, दो फूलही बट्टा, दो फूलही प्लेट, एक घर के पीछे बने टंकी से काठ का बक्सा, पैसा रखने वाला गल्ला, हरा रंग का ताला लटका हुआ।
थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास को पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में सुपौल जिला के सुपौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौघारा गांव निवासी बौकू मेहता का 28 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार जबकि दूसरा मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्दनपट्टी गांव निवासी अशर्फी मेहता का 35 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश कुमार मेहता एवं तीसरा गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनपट्टी गांव निवासी योगेंद्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव शामिल है ।