राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने को लेकर गम्हरिया पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कोसी टाइम्स को बताया कि रंग में खलल डालने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी ।उन्होंने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें यदि असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाया जाता है तो उनकी सूचना अविलंब थाना को दे पुलिस वैसे व्यक्ति पर कार्रवाई करेगी।
फ्लैग मार्च गम्हरिया थाना परिसर से निकलकर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, गम्हरिया बस स्टैंड चौक, भागवत चौक होते हुए थाना क्षेत्र के सभी पंचायत से निकलकर लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ होली मनाए ।
फ्लैग मार्च में थाना अध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार सहित थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार सुभाष कुमार,भूपेंद्र पासवान, मनोज कुमार, मदन सिंह सहित सभी हल्के के चौकीदार शामिल थे।