मधेपुरा/ पुलिस ने हत्या एवं लूट के घटना की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। इस बात की जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय, पटना एवं डीआईजी कोसी रेंज के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु मधेपुरा पुलिस द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर लगातार स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 जून को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरथुआ ड्रेनेज के पास नरथुआ जाने वाली पक्की सड़क के किनारे बांसविट्टी में एकत्रित होकर हत्या एवं लूट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं।

विज्ञापन
प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार एसडीपीओ उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार के नेतृत्व में आलमनगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी की टीम द्वारा सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना बना रहे तीन अपराधियों को खदेड़ कर धर दबोचा। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान उदाकिशुनगंज के पिपरा करौती निवासी कुख्यात चंदन गोस्वामी, भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कदुआ निवासी अभिषेक कुमार एवं कुंदन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, दो गोली, दो चाकू, 2 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।
Comments are closed.