Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

- Sponsored -

उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/उदाकिशुनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के उदा गांव वार्ड संख्या दो में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। यहां पर श्यामल ठाकुर अपने घर में हथियार बनाने का काम कर रहा था। मौके पर से पुलिस ने हथियार कारोबारी श्यामल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने भाड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण के साथ नव निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस बरामद किया है।

एसडीपीओ अविनाश कुमार के योगदान के महज कुछ दिन बाद ही पुलिस को यह कामयाबी मिली है। इस संबंध में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि उनके योगदान के बाद से ही हथियार बनाने के कारोबार की सूचना मिल रही थी । यह बात सामने आया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ ने सभी थाना व ओपी अध्यक्ष को इस संबंध में निर्देशित किया कि कारोबार को लेकर सतर्कता बरतें। इस दौरान एक नबंवर को उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा गांव में मिनी गन फैक्ट्री के बारे में पुलिस को सूचना मिली। यह पता चला कि गांव के पश्चिम टोला निवासी श्यामल ठाकुर  अपने घर में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम कर रहा है। 

प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को अवगत कराते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी, पुअनि जितेन्द्र ठाकुर, पुअनि सुरेन्द्र कुमार, प्रपुअनि प्रमोद कुमार राम, धीरज कुमार, दीपक कुमार, कृति राज सिपाही सोनू कुमार, धर्मदेव कुमार, महिला सिपाही भाग्यश्री एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस संबंध में पुलिस ने थाना में एक मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान श्यामल ठाकुर पिता बिजेन्द्र ठाकुर को हथियार बनाते हुए पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति के घर से हथियार, पार्टपूर्जा, गोली, हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया।जिसका विधिवत जप्ती सूची बनाकर पकड़ाये व्यक्ति श्यामल ठाकुर को  गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान श्यामल ठाकुर के घर से एक देशी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, दो तैयार बैरल, दो पितल जैसा गोली का खोखा , चार मिस फायर गोली, एक रेती बड़ा,एक लोहा काटने का आरी, एक लोहा काटने का ब्लेड, दो हथौड़ी, तीन सरसी, एक छोटा रेती, दो छोटा बड़ा छेनी, आठ छोटा बड़ा सुम्भा, एक पतला छेनी, एक रिजेक्टर, एक ठोकर, एक स्प्रिंग, एक ट्रेगर, एक भाती, एक रेल की पटरी का छोटा टुकड़ा, एक लोहा का समान खोलने वाला भौयास, एक गैस वैल्डिंग रड बरामद किया गया।

एसडीपीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराध और अपराधी को पनपने नहीं दिया जाएगा। अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जहां कहीं से अपराधिक सूचनाएं मिल रही है। वहां पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, दारोगा सुरेंद्र कुमार, गणेश पासवान , कमांडो सोनु तिवारी आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.