कोसी टाइम्स मधेपुरा
महीनो पहले हुई मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले भरही ओपी क्षेत्र के एकडहरा वार्ड नं 11 में दो पक्ष बीरबल पंडित व शिवनारायण ताती के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हो गई थी जिसके दौरान शिवनारायण ताती व उनके दो परिजन का सर फट गया था इस घटना में बीरबल पंडित पिता स्व बाबूजी पंडित व लक्ष्मी पंडित पिता स्व रघुनी पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जो दोनों लगभग एक महीना से फरार चल रहे थे।
वही रविवार को भराही पुलिस ने विशेष छापामारी कर बीरबल पंडित व लक्ष्मी पंडित को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल मधेपुरा में कोरोना जांच कवाकर जेल भेज दिया है।