• Others
  • पुलिस ने देशी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ तीन अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार 

    राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा गम्हरिया पुलिस के द्वारा लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर वाहनों की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।इसी के मद्देनजर सोमवार की देर रात गम्हरिया पुलिस को बड़ी कामयावी हाथ लगी है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कोसी टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

    गम्हरिया पुलिस के द्वारा लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर वाहनों की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।इसी के मद्देनजर सोमवार की देर रात गम्हरिया पुलिस को बड़ी कामयावी हाथ लगी है।

    थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कोसी टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर सोमवार की देर रात बैजनाथपुर लिटियाही पथ पर धोविया मोर के पास वाहन जांच के दौरान तीन अपराधकर्मी को देशी कट्टा एवं एक कारतूस सहित पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक पल्सर मोटरसाइकिल से तीन अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना की सत्यापन हेतु पुलिस बल के साथ बैजनाथपुर लिटियाही पथ पर धोविया मोर के समीप वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान एक पल्सर बाईक पर सवार तीन अपराधकर्मी पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस बल के जवानों ने साहस का परिचय देते हुए पीछा करते हुए पल्सर मोटरसाइकिल के साथ तीनों अपराधियों को पकड़ लिया।जब पुलिस के द्वारा तीनों से पूछताछ किया गया एवं जमा तलाशी ली गई तो देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद हुआ।सख्ती से पूछे जाने पर तीनों ने किसी बड़े घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।

    थानाध्यक्ष ने बताया पूछे जाने पर एक अपराधी ने अपना नाम श्रवण कुमार बताया जो सुपौल जिले के लौकहा थानाक्षेत्र के कजहा गांव वार्ड 14 निवासी उमेश शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र है। जबकि दो अपराधकर्मी गम्हरिया थानाक्षेत्र के फुलकाहा वार्ड 03 निवासी मिथिलेश झा का 19 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार एवं फुलकाहा इंद्रदेव यादव का 20 वर्षीय पुत्र बिजय कुमार शामिल है।बताया गया कि पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में मधेपुरा जैल भेजा जा रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।