कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रहटा मटुकधारी गेट के समीप से अपहरण मामले में फरार आरोपी को कुमारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को दोपहर तीन बजे मधेपुरा जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना कांड संख्या 192/24 मुकेश कुमार अपहरण मामले के फरार आरोपी लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड एक निवासी लालू उर्फ आशीष कुमार रहटा मटुकधारी गेट के समीप है कि सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, अपर थाना अध्यक्ष गोपेंद्र सिंह, एसआई दीनानाथ सिंह पुलिस फोर्स के साथ छापामारी कर लालू उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को जेल भेज दिया।