नौशाद आलम@कोसी टाइम्स

विज्ञापन
चौसा,मधेपुरा:पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर अलग-अलग मामलें के चार आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चारों आरोपी अलग-अलग जगहों का रहने वाला बताया जा रहा है।
गुरुवार को थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि उत्पाद न्यायालय मधेपुरा से निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट का आरोपी चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत फुलकिया टोला निवासी मनोज यादव तथा मनोज का भाई मुकेश यादव के खिलाफ मधेपुरा के ही उत्पाद न्यायालय से निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट था। दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उत्पाद न्यायालय मधेपुरा से ही निर्गत वारंटी लौआलगान पूर्वी पंचायत के चंडी टोला मुसहरी चंदन कुमार ऋषिदेव तथा इसी पंचायत के खोपड़ियां टोला निवासी भोला कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।