नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा:चौसा एवं फुलौत पुलिस ने अलग अलग मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को लेकर चौसा पुलिस फरार आरोपी को पकड़ पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रहे है।

विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज में वर्षों से फरार चल रहे कमल शर्मा, सुभाष सिंह लौआलगान, राजू साह चौसा को बीती रात गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि पूर्व के मामले आरोपी धुरिया निवासी नंदकिशोर यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दूसरे मामले में फुलौत थाना पुलिस ने नाजायज मजमा बना कर मारपीट,धमकी, चोरी के मामले में एक आरोपी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि अलग अलग मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो कि वर्षों से फरार चल रहे थे।