त्रिवेणीगंज(सुपौल)/ मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव की द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर तीनों इकाई द्वारा चयनित ग्राम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित मुसहरी टोला, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित राम टोला और नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 स्थित पासवान टोला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों पेड़ लगाए गए तथा इसे बचाने का संकल्प लिया गया।
प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव ने बताया कि बढ़ते हुए प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना आवश्यक है एवं आमजन को भी इसमें अधिक से अधिक भाग लेकर पर्यावरण संतुलन में योगदान देना चाहिए। बताया कि यदि हम सभी को अपनी धरती को बचाना है। अपनी मिट्टी को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाना होगा।
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गैस के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देना है। जिन्होंने निस्वार्थ भाव से मातृभूमि की रक्षा की है।
कार्यक्रम में प्रो अरुण कुमार, प्रो प्रो शंभू यादव, प्रो अरुण कुमार, प्रो कुमारी पूनम, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार के अलावे एनएसएस स्वयंसेवक रिया भारद्वाज, दीक्षा कुमारी, अंजली कुमारी, नीतू कुमारी, रितु कुमारी, विनीता कुमारी, अनुराधा पांडे, रंजीत सिंह,अभिजीत कुमार,अजय कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।