सिंहेश्वर,मधेपुरा/ पृथ्वी दिवस पर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मधेपुरा में प्रधानाचार्य डॉ भूपेंद्र प्रसाद के द्वारा रुद्राक्ष, चंदन, आम सहित अन्य आयुर्वेदिक पौधा लगाया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति में पृथ्वी को माता कहा गया है. धरती हमारी मां है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हम अपनी सुविधा के मोह में पड़कर हम अपनी ही मां का समुचित ध्यान नहीं रख पा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत कई वर्षों से श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सराहनीय कार्य कर रही है. जिसकी हम प्रशंसा करते हैं. साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी इसमें अपनी भागीदारी देनी होगी.

विज्ञापन
इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा फाउंडेशन स्थापना के पुनीत काल से ही पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कर रहा है. फाउंडेशन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने कहा भारतीय संस्कृति में तीर्थों पर जाना पुण्य माना गया है तो पौधा लगाना भी पूण्य माना गया है.
इस अवसर पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, जिला प्रबंधक शशिभूषण कुमार, प्रबंधक मनीष मोदी, आशीष सत्यर्थी, विश्वजीत कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.
Comments are closed.