शिक्षामंत्री के गृह जिला से निकालेगें नियोजित शिक्षक अधिकार यात्रा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सत्ता में आने के बाद सरकार ने शिक्षकों को धोखा दिया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा :- प्रदीप कुमार पप्पू
कोसी टाइम्स ब्यूरो,मधेपुरा/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रमंडल स्तरीय बैठक गौशाला मधेपुरा में प्रमंडल उपाध्यक्ष रामविलास कुमार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के सभी संघीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भाग लिये ।शिक्षक नेताओं ने एकजुटता के साथ कहा कि राज्यकर्मी ,समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन को लेकर आर-पार की लड़ाई शिक्षक लड़ेंगे। शिक्षा मंत्री के गृह जिला से आंदोलन की शंखनाद कर बिहार के शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए जगायेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा है कि अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन कर सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी में समायोजन करने की मांग को लेकर जारी शिक्षक आन्दोलन को और धारदार बनाने तथा शिक्षकों को गोलबंद करने के लिए शिक्षा – शिक्षक जागरण अभियान के तहत बिहार के सभी जिलों में रथयात्रा निकाली जाएगी।
21 जून 2023 से रथयात्रा शिक्षामंत्री प्रो चंद्रशेखर के गृह जिला मधेपुरा से निकलेगी जो गांव – गांव और शहर शहर जाकर आम जनता एवं शिक्षकों को यह अवगत कराएगी की नई अध्यापक नियमावली बिहार की मुख्यधारा शिक्षा को बर्बाद करने के उद्देश्य लाई गई है। इस नियमावली लागू होने के पश्चात विद्यालय में एक ही तरह के शिक्षण कार्य को अलग-अलग तरह के शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा जिनके वेतन और सुविधाओं में भारी विषमता होगी। जिससे शिक्षा व्यवस्था में विषमता आएगी और गरीब बच्चों के शिक्षा पर इसका व्यापक दुष्प्रभाव पड़ेगा। रथयात्रा के दौरान शिक्षकों को बिहार सरकार के वादा खिलाफी से अवगत कराया जाएगा। महागठबंधन के नेता एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विगत बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी घोषणापत्र में शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा, समान काम समान वेतन देने एवं पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया था। परन्तु सत्ता में आने के बाद सरकार ने शिक्षकों को धोखा दिया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। रथयात्रा के दौरान सभी जिलों के संघीय प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों से मिलकर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विधान मंडल एवं सभी विधायकों का घेराव करने हेतु राज्यव्यापी आन्दोलन को सफल बनाने गओलवंद किया जाएगा। संघ विधानसभा सत्र के दौरान पटना में चार लाख शिक्षकों को जुटाने की तैयारी शुरू कर दिया है।
बैठक को मुख्य रूप से राज्य सचिव सह सहरसा जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार मधेपुरा जिला अध्यक्ष भुवन कुमार, जिला प्रधान सचिव संजय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला कार्यालय सचिव जयकुमार ज्वाला, जिला सचिव नीलम कुमारी, संजय राम , राजेंद्र कुमार, रुपम कुमारी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, मुकेश कुमार ,भूपेंद्र प्रसाद यादव, संजय पुतुल,लाल बहादुर यादव, अजय आनंद, विकास कुमार सिंह ,निशांत कुमार, रविन्द्र कुमार रवि, मोहम्मद एसुररहमान , विग्नेश राय,कुंदन कुमार यादव, रत्नेश कुमार, कुमारी नूतन सिंह ,रविंद्र कुमार, रवि शेखर कुमार, ओम प्रकाश ओम ,सुनील कुमार चौरसिया, बालकृष्ण कुमार ,मिथिलेश कुमार भारती, मोहम्मद अजीज उद्दीन ,अरविंद कुमार सिंह, मोहम्मद सजाबुल, सुरेश ऋषि देव, राज किशोर पासवान , रितेश सिन्हा, मोहम्मद मेहंदी इमाम , विनोद शर्मा, संजीव कुमार शेखर कुमार,अजय कुमार, आदि ने भाग लिया।