प्रशांत कुमार /मधेपुरा/ बीपी मंडल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मधेपुरा के 109 छात्रों का पिछले 2 माह के अंदर प्लेसमेंट हो गया है ।इतने कम समय में सैकड़ों छात्रों का प्लेसमेंट करवाने वाला यह संस्थान बिहार के टॉप पर पहुंच गया है।
2016 में मधेपुरा में शुरू हुए यह कॉलेज नित्य नए मुकाम को हासिल कर रहा है।जानकारी देते हुए कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लसमेंट सेल द्वारा अभी केवल मात्र दो महीने में कुल 109 छात्र / छात्राओं का चयन हो चूका है और अभी और भी कंपनी द्वारा कॉलेज में प्लेसमेंट कराने के लिए बात चल रही है।बताया अभी हाल में बी॰ पी॰ मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा के 3 छात्र, छात्राओं को ऑन कैंपस प्लेसमेंट में सुविधा प्राप्त हुआ है जहां 6 लाख का पैकेज और 2 छात्र / छात्राओं को पूल कैंपस प्लेसमेंट में मिला 3 लाख का पैकेज व 4 छात्र / छात्राओं का चयन 7 लाख तक के पैकेज पर हुआ है. बताया पिछले दो माह में कुल 109 छात्रो को नौकरी मिल गयी है जिससे छात्रों में ख़ुशी का माहौल है.
उन्होंने बताया कि बी॰ पी॰ मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा में एच सी एल , हाइक एजुकेशन, हाई टेक नेक्स्ट और कई अनेक कंपनी के द्वारा ऑन कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया.कॉलेज के प्लेस्ड छात्रों ने बताया कि वो अभी सातवे सेमेस्टर में है और इसी बीच उनका दो कंपनी में नौकरी लग गया है।उन्होंने यहां के पढ़ाई व्यवस्था से संतुष्टि जाहिर किया है।सभी छात्रों ने प्राचार्य अरविन्द कुमार अमर और अन्य शिक्षकों का आभार जताया है.