रमण कुमार
कोसी टाइम्स@मधेपुरा
मुरलीगंज के नगर पंचायत में आज बाहर से आए हुए नुक्कड़ नाटक के टीम के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.0 के तहत आज कार्यालय में नुक्कड़ नाटक किया गया। साथ ही साथ सबों को जागरूक किया गया।जिसमें मुख्य रूप से पदाधिकारी समेत मुरलीगंज नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद एवं मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद मौजूद थे। सभी ने नुक्कड़ नाटक को देखकर उनकी खूब प्रशंसा की।
मुख्य पार्षद श्रीमती सर्जना सिद्धि, उपमुख्य पार्षद आनंद कुमार उर्फ श्याम ठाकुर ने कहा कि अब सभी वार्डों में यह जाएगा और लोगों को जागरूक करेगा। स्वच्छ रहने को लेकर के लोगों को जागरूक करेगा ताकि लोग साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखेगा। किस प्रकार की कचरा को कहां डालना है। सभी बातों को वार्ड वार्ड में जाकर के नुक्कड़ नाटक की टीम बतायेगा।